कठुआ से होशियारपुर पहुंची बिना ड्राइवर ट्रेन मामले में DRM से विशेष बातचीत, ड्राइवर, स्टेशन मास्टर सहित 6 अधिकारी सस्पेंड

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

जालंधर : सिटी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के शिलान्यास समारोह के दौरान DRM संजय साहू जालंधर पहुंचे। इस दौरान कठुआ से होशियारपुर पहुंची मालगाड़ी मामले में DRM ने कई खुलासे किये।

जानकारी देते हुए DRM ने कहा कि इस मामले में रेलवे ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की है। कठूआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट सहित 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। अभी तक जो कमेटी बनाई गई है, पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार बंद इंजन होने के बावजूद फ्रेशर मालगाड़ी कठुआ रेलवे स्टेशन से चलकर ऊंची बस्सी तक कैसे पहुंची।

इस मामले में अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है। गाड़ी को रोकने के लिए टीम ने पूरी तरिके से प्लानिंग की। कंट्रोलरूप में हम सभी मौजूद थे। पुरे प्रयास किये गए। जिसके बाद डिरेल रेल पर मिटटी डाली गई, ताकि किसी तरह से गाड़ी की गति को धीमा किया जा सके। आखिरकार हम सब सफल हुए।

जानें पूरी जानकारी
जम्मू के कठुआ में बीते दिन रेलवे विभाग के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बीते कल जम्मू से चली एक बिना ड्राइवर की मालगाड़ी को 80 किमी का सफर तय कर होशियारपुर के उच्ची बस्सी के पास ट्रेन को बोरियों की मदद से रोका गया। इस घटना की सूचना से विभाग में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों सबके पसीने छूट गए। दरअसल ट्रेन के 80 किमी के तय सफर के दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार सुबह 7:10 बजे के करीब की है। जब जम्मू के कठुआ में मालगाड़ी संख्या 14806R का ड्राइवर ट्रेन रोककर चाय पीने चला गया। इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी। कठुवा रेलवे स्टेशन के करीबी सूत्रों का कहना है कि मालगाड़ी कठुआ से कंक्रीट लोड कर जा रही थी। इसी दौरान जब चालक और सह-चालक चाय के लिए रुके तो इंजन चालू था। उसी बीच सुबह 7:10 बजे ट्रेन अचानक चल पड़ी।

सोर्स का कहना है कि हो सकता है ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर ने हैंडब्रेक नहीं खींची होगी। जिसके कारण ट्रेन जम्मू से चलकर होशियारपुर के उच्ची बस्सी के पास ऊंचाई के कारण स्पीड कम होने की वजह से पटरी पर बोरियों की मदद से रोकी गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा रेल हादसा नहीं हुआ।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश