सरकार ”आप दे द्वार’’ प्रोग्राम के अंतर्गत ज़िला प्रशासन द्वारा लगाया गया विशेष कैंप

अधिकारियों ने की समस्याओं की सुनवाई

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा लोगों को उनके दरवाजे पर नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने और समस्याओं की मौके पर सुनवाई कर जल्द हल को यकीनी बनाने के निर्देशों अधीन ज़िला प्रशासन द्वारा 08 अगस्त को कम्युनिटी हाल, भार्गव कैंप, जालंधर में विशेष कैंप लगाया जा रहा है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह विशेष कैंप कम्युनिटी हाल भार्गव कैंप में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें लोगों के अलग-अलग विभागों संबंधी मामलों की सुनवाई की जाएगी ताकि उनको जल्द से जल्द हल किया जा सके।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि कैंप में पैंशन, एस.सी. / बी.सी. सर्टिफिकेट आदि बनाने के साथ- साथ ज़िला भलाई दफ़्तर, जल स्पलाई और सीवरेज, स्वास्थ्य आदि विभागों संबंधित अलग-अलग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि अलग-अलग विभागों/ दफ्तरों के अधिकारी कैंप में मौजूद रह कर लोगों के मामलों/ समस्याओं की सुनवाई करके उनका उपयुक्त हल यकीनी बनाएगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए ज़िला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का न्योता दिया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश