‘सरकार आप के द्वार’ प्रोग्राम के अंतर्गत ज़िला प्रशासन द्वारा करतारपुर में लगाया गया विशेष कैंप

अधिकारियों द्वारा की जाएगी लोक समस्याओं की सुनवाई

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने का दिया न्योता

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा लोगों की मुश्किलों की मौके पर सुनवाई करके जल्द समाधान को सुनिश्चित बनाने के निर्देशों अधीन ज़िला प्रशासन द्वारा कल 1 अगस्त को करतारपुर में विशेष कैंप लगाया जा रहा है। इस बारे में ओर ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह विशेष कैंप स्कूल आफ एमिनेंस करतारपुर में दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें करतारपुर हलके के लोगों के अलग-अलग विभागों संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी ताकि उनको जल्द से जल्द हल किया जा सके।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कैंप में पेंशन, एस.सी./बी.सी. सर्टिफिकेट आदि बनाने के साथ-साथ ज़िला भलाई दफ़्तर, जल सप्लाई और सीवरेज, स्वास्थ्य आदि विभागों संबंधी अलग-अलग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि अलग-अलग विभागों/ दफ्तरों के अधिकारी कैंप में मौजूद रह कर लोगों के मामलों/ समस्याओं की सुनवाई करके उनका उपयुक्त समाधान सुनिश्चित बनाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की।

Related posts

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें

जालंधर में देर रात एनकाउंटर, गोली लगने से घायल गैंगस्टर काबू, पॉइंट 32 बोर पिस्टल बरामद

Daily Horoscope : मेष से मीन राशियों तक कैसा रहेगा आज का दिन, जानने के लिए पढ़ें राशिफल