‘सरकार आप के द्वार’ प्रोग्राम के अंतर्गत ज़िला प्रशासन द्वारा करतारपुर में लगाया गया विशेष कैंप

अधिकारियों द्वारा की जाएगी लोक समस्याओं की सुनवाई

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने का दिया न्योता

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा लोगों की मुश्किलों की मौके पर सुनवाई करके जल्द समाधान को सुनिश्चित बनाने के निर्देशों अधीन ज़िला प्रशासन द्वारा कल 1 अगस्त को करतारपुर में विशेष कैंप लगाया जा रहा है। इस बारे में ओर ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह विशेष कैंप स्कूल आफ एमिनेंस करतारपुर में दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें करतारपुर हलके के लोगों के अलग-अलग विभागों संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी ताकि उनको जल्द से जल्द हल किया जा सके।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कैंप में पेंशन, एस.सी./बी.सी. सर्टिफिकेट आदि बनाने के साथ-साथ ज़िला भलाई दफ़्तर, जल सप्लाई और सीवरेज, स्वास्थ्य आदि विभागों संबंधी अलग-अलग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि अलग-अलग विभागों/ दफ्तरों के अधिकारी कैंप में मौजूद रह कर लोगों के मामलों/ समस्याओं की सुनवाई करके उनका उपयुक्त समाधान सुनिश्चित बनाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की।

Related posts

CIA स्टाफ जालंधर देहाती ने 150 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया काबू

जालंधर : राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, अमस राइफल्स ने लहराया जीत का परचम

DC ने ऑनलाइन इलेक्शन क्विज में जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को किया सम्मानित