पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री का बेटा चिट्टे के साथ गिरफ्तार, होटल में ठहरे थे युवती सहित 5 लोग

दोआबा न्यूज़लाईन (हिमाचल/क्राईम)

(शिमला) : पंजाब में नशा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने कुल पांच लोगों को एक होटल से रेड मारकर गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। फिलहाल, सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि पहले भी अकाली के बेटे को चिट्टे में मामले में ही गिरफ्तार किया गया था।

इस दौरान शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के साथ होटल से युवती समेत 5 को लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो की पहचान परकैश सिंह (37) पुत्र सुच्चा सिंह लंगाह के पास 42.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। युवती (19) अवनी पुत्री विकास नेगी गांव, सांगला किनौर, अजय कुमार (27) पुत्र चमन लाल, नरखेरिया, पटियाला, शुभम कौशल (26) पुत्र संदीप कौशल कांसल, सेक्टर-1 चंडीगढ़, बलबिंदर (22) पुत्र कुलदीप सिंह गांव नड्‌डा, नयागांव, मोहाली के रूप में हुई है। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसी मामले में जांच की जा रही है।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

चंडीगढ़ के पूर्व IAS के घर पर ED की Raid, करोडों का कैश और ज्वेलरी बरामद

अमृतसर में दिन-दिहाड़े HDFC बैंक में लाखों की लूट, लैपटॉप और DVR भी साथ ले गए लुटेरे