जालंधर के बैंक मैनेजर के साथ हुआ कुछ ऐसा सुनकर आपके भी हो जायेगे रोंगटे खड़े

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर : महानगर में ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर सभी का दिल बैठ गया। पंजाब एंड सिंध बैंक में काम करते समय असिस्टेंट मैनेजर की अचानक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीएमसी चौक में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की हार्टअटैक से मौत हो गई।

बैंक कर्मियों ने बताया कि अशोक कुमार रोजाना की तरह बैंक में आए थे और बैंक में आए लोगों को डील कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अचानक साइलेंट अटैक आ गया जिन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अशोक कुमार निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।

Related posts

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रोजेक्ट ‘चेतना’ के अंतर्गत 200 छात्रों को दी प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग

आदमपुर पुलिस ने काबू किया 1 नशा तस्कर, 35 नशीली गोलियां बरामद

जालंधर : दिनदहाड़े महिला से लूट, स्कूटर पर आये थे चोर