मजिठिआ के करीबियों को SIT का नोटिस ,2 फरबरी को पेश होने को कहा

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब /राजनीति )

पंजाब : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह मजिठिआ के चार करीबियों को पंजाब पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम द्वारा नशा तस्करी में करोड़ों रुपए के जुड़े मामले में तलब किया है। बता दें इन करीबी लोगों में मजिठिआ के पूर्व पी ए और ओ एस डी के नाम भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार SIT ने इन लोगों को 2 फरबरी को तलब किया है। ड्रग्स मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन की टीम पहले ही बिक्रम सिंह मजिठिआ से पूछताश कर चुकी है। एस केस के साथ जुड़े मामले का रिकॉर्ड भी तलब किया था।

Related posts

कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का रखा नींव पत्थर

जंडियाला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रहेंगी रद्द/शॉर्ट टर्मिनेट

”युद्ध नशे के विरुद्ध” कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने की उच्च स्तरीय बैठक