GST विभाग की माई हीरां गेट स्तिथ 4 बुक शॉप पर एक साथ रेड

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर / शहर )

जालंधर : महानगर की माई हीरां गेट स्तिथ बुक शॉप मार्किट में स्टेट GST विभाग द्वारा एक साथ 4 बुक शॉप ‘रामा बुक डिपो’, ‘विशाल कॉपी हाउस’, ‘खन्ना बुक शॉप’ तथा ‘सिटी बुक शॉप’ पर रेड की।

टैक्स न देने में गड़बड़ी के कारण कच्चे बिलों पर सेल करने को लेकर विभाग ने 4 मुख्या कॉपी निर्माताओं पर कारबाई की। इनमें से कई कॉपी निर्माता बुक डिपो के नाम से भी जाने जाते है। मेरा बिल एप्लीकेशन पर मिलने वाले बिल्लों में कच्चे बिल मिलने पर विभाग ने बुक मार्किट पर नज़र रखना शुरू किया। इसी के अंतर्गत विभाग ने अपने स्टाफ मेंबर्स को ग्राहक बनाकर अलग अलग दुकानों पर खरीदारी करने के लिए भेजा।

इस सबंधी जानकारी देते हुए चेकिंग इंचार्ज शैलेन्द सिंह ने बताया की पंजाब सरकार के बिल लाओ इनाम पाओ मुहिम अधीन ऑनलाइन शिकायत मिली थी जिसके आधार पर GST विभाग ने माई हीरां गेट में स्तिथ कई शॉप्स पर एक साथ रेड की है। रेड दौरान बिलों संबंधी जांच भी की गई है।

सूत्रों अनुसार रेड कई घंटों तक चली व खासा रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया गया है।टेक्स की चोरी करने को लेकर भी विशेषरूप से चेकिंग की जा रही है। वहीं यह भी शक था की पक्के बिल की जगह कच्चे बिल जनता को दिए जा रहे है। आने वाले समय में विभाग की और से और कई बड़ी दुकानों पर छापेमारी हो सकती है।

Related posts

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा

Daily Horoscope: जानिए आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत