सिद्धक जोत अपने पिता हरविंदर सिंह के साथ वोट डालते हुए

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /शहर )

जालंधर : शहर के अमर गार्डन कालोनी की सिद्धक जोत अपने पिता हरविंदर सिंह (राजू ) के साथ पहली बार वोट डालते हुए। सिद्धक जोत ने कहा, कि पहली बार वोट डालते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। जिस तरह कि जिला चुनाव अधिकारी ने घोषित किया था कि पहली बार वोट डालने बाले युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। सिद्धक जोत अपने पिता के साथ बी एल ओ से सर्टिफिकेट लेते हुए।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए 1.5 टन जब्त दवाओं को किया नष्ट

पंजाब रोडवेज की बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने चक्का जाम की दी चेतावनी

शाहकोट पुलिस ने विशेष अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” के दौरान जब्त की 20 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपी गिरफ्तार