सिद्धक जोत अपने पिता हरविंदर सिंह के साथ वोट डालते हुए

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /शहर )

जालंधर : शहर के अमर गार्डन कालोनी की सिद्धक जोत अपने पिता हरविंदर सिंह (राजू ) के साथ पहली बार वोट डालते हुए। सिद्धक जोत ने कहा, कि पहली बार वोट डालते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। जिस तरह कि जिला चुनाव अधिकारी ने घोषित किया था कि पहली बार वोट डालने बाले युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। सिद्धक जोत अपने पिता के साथ बी एल ओ से सर्टिफिकेट लेते हुए।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर