सिद्धक जोत अपने पिता हरविंदर सिंह के साथ वोट डालते हुए

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /शहर )

जालंधर : शहर के अमर गार्डन कालोनी की सिद्धक जोत अपने पिता हरविंदर सिंह (राजू ) के साथ पहली बार वोट डालते हुए। सिद्धक जोत ने कहा, कि पहली बार वोट डालते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। जिस तरह कि जिला चुनाव अधिकारी ने घोषित किया था कि पहली बार वोट डालने बाले युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। सिद्धक जोत अपने पिता के साथ बी एल ओ से सर्टिफिकेट लेते हुए।

Related posts

जालंधर-गोराया हाईवे पर बड़ा हादसा, ब्रेड से भरे ट्रक में धमाके के बाद लगी आग, मची भगदड़

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चमकी जालंधर के कारपेंटर की जिंदगी, शो में जीती 50 लाख रुपये इनाम राशि

जालंधर में 10 पंचायतों की बैठक, प्रवासियों के पूर्ण बहिष्कार का लिया फैसला