श्री राम मंदिर को पूर्णता तैयार कर दोबारा करेंगे उद्घाटन : राजीव शुक्ला

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) हिमाचल लोकसभा चुनाव प्रभारी राजीव शुक्ला ने जालंधर के प्रेस क्लब में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई वादे और दावें किये। व्यापार के बारे में बोलते हुए राजीव ने कहा कि जालंधरवासियो और इंडस्ट्री के लिए कांग्रेस सफलता के नए कदम उठाएगी।

व्यापारी वर्ग के लिए विकास के नए दरवाजे खोले जायेगे, मौजूदा GST स्लेब को कम किया जायेगा। किसानों के उत्पाद प्रोडक्ट, खेती में काम आने वाली उपकरणो में GST को खत्म किया जायेगा। किसानों को MSP की क़ानूनी गारंटी दी जाएगी। पंजाब आज नशे व बेरोजगारी के दलदल में फस चुका है। नौजवानो को 30 लाख रोजगार दिया जायेगा। युवाओं के लिए नया स्टार्टअप लेकर आएंगे, ताकि पलायन कम हो सके।

आगे उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर अभी तक समपूर्ण रूप से तैयार नहीं हुआ है। मोदी ने सिर्फ वोट इकठा करने के लिए जनता को भर्मित किया है। हमारी गठबंधन की सरकार आएगी तो हम श्री राम मंदिर को पूरा तैयार करने के बाद ऋषि मुनियों से पूर्णता विधवत ढंग से मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

Related posts

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष