शोक संदेश : प्रभु चरणों में विलीन हुए श्री अविनाश शर्मा जी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री अविनाश शर्मा जी पति श्रीमति अरुण शर्मा जी अपनी संसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज 4 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे किशनपुरा शमशान घाट, जालंधर में किया जाएगा। अविनाश शर्मा जी बड़े ही नेक दिल और धार्मिक विचारों वाले इंसान थे। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

दोआबा न्यूजलाईन के संपादक सतपाल शर्मा जी और पूरी टीम ऐसी दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है, और आशा करते हैं कि प्रभु परिवार को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करे। शोक ग्रस्थ: सुपुत्र नितिन शर्मा और कुशल शर्मा सहित समस्त शर्मा परिवार। B.M. METERS PVT. LTD. B.M. WATER METERS

Related posts

नशे को लेकर DC Himanshu Aggarwal और CP Dhanpreet Kaur ने दी चेतावनी

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन

पंजाब में PRTC की बसें बंद, 7 से 9 अप्रैल को रहेगा चक्का जाम , जाने कारण