एक साल पहले भाजपा में आए शिवम शर्मा ने अपने स्वार्थ के फिर बदली पार्टी – इंजी. चंदन रखेजा

जालंधर : दलबदलू वार्ड नंबर 12 के पार्षद शिवम शर्मा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने कहा ,कि शिवम शर्मा करीब 1 साल पहले ही भारतीय जनता पार्टी में आए थे , और भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उन्होंने पार्षद का चुनाव जीता और अब अपने निजी स्वार्थ के लिए कमल छोड़कर आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया। उन्होंने कहा कि शिवम शर्मा के आम आदमी पार्टी में जाने से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि वे पहले भी अपने वार्ड की जनता और स्थानीय निवासियों के साथ कई बार विश्वासघात कर चुके हैं।

इंजी. रखेजा ने बताया कि शिवम शर्मा ने पहले कांग्रेस पार्टी का दामन थामा, फिर आज़ाद उम्मीदवार के रूप में अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा और पार्षद चुनाव हार गए। इसके बाद भाजपा में शामिल होकर पार्षद बने। लेकिन आज जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और जिन लोगों के विश्वास पर वे पार्षद बने थे, उसी पार्टी और वार्ड की जनता को धोखा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल होना इस बात का प्रमाण है , कि वे अपने निजी हित के लिए जनता के साथ किसी भी स्तर तक विश्वासघात कर सकते हैं।

इंजी. रखेजा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अपने आपको आम जनता की पार्टी कहने वाली “आप” आज उसी भाजपा के पार्षदों को जोड़ रही है, जिस भाजपा को कोसकर वह सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि शिवम की तरह ही आम आदमी पार्टी ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में पंजाब की जनता के साथ बड़ा धोखा किया है — चाहे वह महिलाओं को ₹1000 प्रति माह न देने का वायदा हो या कई अन्य झूठे वायदे।

उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति बदलने का दावा करते थे, वे आज सत्ता सुख और निजी लाभ के लिए जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। लेकिन अब पंजाब की जनता बहुत जल्द इस धोखेबाज़ सरकार और इसमें शामिल हुए धोखेबाज़ पार्षद को, जो आज खुद को ‘अर्श पर’ समझ रहे हैं, ‘फर्श पर’ लाने का काम करेगी।

आगे इंजी. चंदन रखेजा ने कहा कि भाजपा कभी भी निजी हित के लिए कार्य नहीं करती और ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है जो अपने स्वार्थ को जनहित से ऊपर रखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आज देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी जनता के आशीर्वाद से है और आगे भी हमेशा जनहित की भावना से कार्य करती रहेगी।

Related posts

जालंधर के इस इलाके में लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, PSPCL ने भेजा 80 घरों को नोटिस

श्री दुर्गा दास स्कूल के स्पेशल बच्चों ने इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

APJ इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में हासिल किया सर्वोच्च सम्मान