लोकसभा चुनाव : शिरोमणि अकाली दल(बादल) ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)

(पंजाब) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल(बादल) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के 7 वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है। उक्त जानकारी अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

जानें किसको मिली कहा से टिकट

डॉ.दलजीत सिंह चीमा (गुरदासपुर)
प्रो.प्रेम सिंह चंदूमाजरा (श्री आनंदपुर साहिब)
एन.के. शर्मा (पटियाला)
अनिल जोशी (श्री अमृतसर साहिब)
बिक्रमजीत सिंह खालास (श्री फतेहगढ़ साहिब)
राजविंदर सिंह (फरीदकोट)
स.इकबाल सिंह झूंडा (संगरूर)

Related posts

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA

पंजाब में IFS और PFS 17 अधिकारी Transfer, पढ़ें List…

PM मोदी ने छठ पूजा के संध्या अर्घ्य अनुष्ठान पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, X पर पोस्ट किया संदेश