शिरोमणि अकाली दल लीडरशिप ने निगम कमिश्नर को दिया मांगपत्र

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर / राजनीति )

शहर में लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में निगम कमिश्नर को बताया

(पूजा मेहरा) : आज शिरोमणि अकाली लीडरशिप निगम कमिश्नर गौतम जैन से मिली और उन्होंने शहर में लोगों को आ रही समस्याओ को लेकर मांगपत्र भी सौंपा। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेताओ ने आम आदमी पार्टी पर सवालिया निशान उठाये और कहा कि अगर जल्द समस्याओं का हल नहीं निकला तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जायेगा।

इस दौरान पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू, गुरचरण सिंह चन्नी और इकबाल सिंह ढींढसा ने कहा की सरकार की नाकामियों के कारण ही निगम कमिश्नर बार-बार बदले जा रहे है। जिस कारण शहरवासियों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निगम कमिश्नर गौतम जैन को शहर के अलग अलग हिसों में लोगों को आ रही परेशानियों के वारे में बताया। उन्होंने बताया कि लोग नरक में जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर है कहीं पर पानी की समस्या,कहीं पर सीवेरज की समस्या,कहीं पर स्ट्रीट लाइटों की समस्या ,हर तरफ सड़कें टूटी हुई है, पार्कों में कोई साफ़ सफाई नहीं है और कहीं पर पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिल कर आ रहा है जिसके कारण शहरवासियों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

वहीं उन्होंने कहा की मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट के बाहर जो कूड़े का डंप बना हुआ है, उसे भी वहां से तुरंत हटाया जाए क्योंकि जब भी लोग वहां आते है तो बदबू से सभी के हाल-बेहाल हो जाते है। फोलड़ीवाल डंप पर कूड़ा फेंकने को लेकर भी शिरोमणि अकाली दल की लीडरशिप ने एतराज जताया है।

इस दौरान निगम कमिश्नर गौतम जैन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जालंधर शहर में कई परेशानियां आ रही है, लेकिन जल्द ही सभी परेशानियों को हल किया जायेगा।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश