लाखों में सैलरी लेने वाले दूल्हे से शादी करने से किया इंकार , बजह जानोगे तो हो जाओगे हैरान ?

दोआबा न्यूजलाईन

देश : खबर यू पी के कमालगंज की है। जहाँ पर छत्तीसगढ़ से शादी के लिए बरात यू पी के कमालगंज पहुंची। शादी की सारी रस्में हुई। दूल्हा -दुल्हन की वरमाला भी हुई। दोनों के फोटोज भी हुए। लेकिन जैसे ही दुल्हन को पता चला कि दूल्हा प्राइवेट सेक्टर में (1 लाख 20 हजार/प्रति माह ) नौकरी करता है। उसने फट से शादी करने से इंकार कर दिया। उसने शादी के फेरे लेने से इंकार कर दिया। दुल्हन ने कहा कि उसको दूल्हे की सरकारी नौकरी की जानकारी दी गई थी।

Related posts

जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, 300 सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट, 1 की दर्दनाक मौत

जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भयानक आग, 8 मरीजों की मौत

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने सामने होंगे भारत-पाक के धुरंधर, दुबई में कल होगा मुकाबला