लाखों में सैलरी लेने वाले दूल्हे से शादी करने से किया इंकार , बजह जानोगे तो हो जाओगे हैरान ?

दोआबा न्यूजलाईन

देश : खबर यू पी के कमालगंज की है। जहाँ पर छत्तीसगढ़ से शादी के लिए बरात यू पी के कमालगंज पहुंची। शादी की सारी रस्में हुई। दूल्हा -दुल्हन की वरमाला भी हुई। दोनों के फोटोज भी हुए। लेकिन जैसे ही दुल्हन को पता चला कि दूल्हा प्राइवेट सेक्टर में (1 लाख 20 हजार/प्रति माह ) नौकरी करता है। उसने फट से शादी करने से इंकार कर दिया। उसने शादी के फेरे लेने से इंकार कर दिया। दुल्हन ने कहा कि उसको दूल्हे की सरकारी नौकरी की जानकारी दी गई थी।

Related posts

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी