शाहकोट पुलिस ने विशेष अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” के दौरान जब्त की 20 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपी गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव के एजेंडे “नशे के खिलाफ युद्ध” के तहत गुरमीत सिंह, पीपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण के दिशा-निर्देशों पर ओंकार सिंह बराड़, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन शाहकोट की अगुवाई में इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन शाहकोट की टीम ने पुलिस स्टेशन शाहकोट के क्षेत्र से 20 ग्राम हेरोइन के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ओंकार सिंह बराड़, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन शाहकोट ने बताया कि एसआई निर्मल सिंह प्रभारी चौकी तलवंडी संघेडा, थाना शाहकोट ने पुलिस पार्टी के साथ नजदीकी गांव भुल्लर से बिना नंबर प्लेट की टीवीएस स्कूटी को रोककर चेक किया, जिस पर सवार नितिन कुमार उर्फ नुतम कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी मोहल्ला छिब्या शाहकोट और रविंदर कौशल पुत्र केवल कृष्ण निवासी मोहल्ला बागवाला शाहकोट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन जब्त की गई और दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा नं. 54 दिनांक 31.03.2025 अपराध 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट पुलिस स्टेशन शाहकोट में दर्ज कर लिया है।

Related posts

जालंधर में बोलेरो कार चालक का पंजाब पुलिस ने किया हेलमेट का चालान

जालंधर : पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सेंट्रल और मॉडल टाउन इलाकों में चलाया गया CASO अभियान, 2 FIR दर्ज