झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 150 झुग्गियां जलकर हुई राख

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/कपूरथला)

कपूरथला के सुलतानपुर लोधी मार्ग से दुखदाई खबर सामने आ रही है। जहां देर रात झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची भुलाणा चौकी पुलिस तथा कपूरथला फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 3 घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन गरीब के सिर पर जो छत थी वह छीन गई। लगभग 150 झुग्गियां है जो की जलकर राख हो गई है।

बताया जा रहा है कि रात लगभग सवा 12 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद फायर अधिकारी रविंदर कुमार की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। बताया जा रहा हो कि आग पर काबू पाने के लिए कपूरथला फायर ब्रिगेड के अलावा RCF, सुल्तानपुर लोधी तथा करतारपुर से भी फायर गाड़ियां मंगानी पड़ी। फायर अफसर रविंद्र कुमार की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार