झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 150 झुग्गियां जलकर हुई राख

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/कपूरथला)

कपूरथला के सुलतानपुर लोधी मार्ग से दुखदाई खबर सामने आ रही है। जहां देर रात झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची भुलाणा चौकी पुलिस तथा कपूरथला फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 3 घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन गरीब के सिर पर जो छत थी वह छीन गई। लगभग 150 झुग्गियां है जो की जलकर राख हो गई है।

बताया जा रहा है कि रात लगभग सवा 12 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद फायर अधिकारी रविंदर कुमार की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। बताया जा रहा हो कि आग पर काबू पाने के लिए कपूरथला फायर ब्रिगेड के अलावा RCF, सुल्तानपुर लोधी तथा करतारपुर से भी फायर गाड़ियां मंगानी पड़ी। फायर अफसर रविंद्र कुमार की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश