जालंधर में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी छुट्टी का हुआ ऐलान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर वेस्ट में जल्द होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को देखते पंजाब सरकार ने जालंधर में मतदान वाले दिन 10 जुलाई दिन बुधवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है, जिसके चलते जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कार्यालय/बोर्ड/निगम/शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। आदेश के अनुसार यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी 34-जालंधर पश्चिम (एससी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है और पंजाब राज्य के सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/निगमों/सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत है, तो वह भी 10 जुलाई के इस विशेष अवकाश का लाभ उठा सकेंगे।

गौर करने योग्य है कि 10 जुलाई को जालंधर की वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार जोरों पर है। इन्हीं चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार ने मतदान वाले दिन छुट्टी की घोषणा की है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश