दोआबा न्यूजलाइन
सठियाला: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सठियाला के शहीद इंन्स: रघबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस संबंध में प्रिंसिपल सिमरनजीत कौर ने बताया कि कक्षा 12वीं में 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इन परिणामों में स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा खुशी ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार विद्यार्थियों को बहुत अच्छे स्तर पर शिक्षा दे रही है तथा उन्हें नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रही है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने इन विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, मनदीप कौर, अमरबीर सिंह, धर्मजीत सिंह, सुखमिंदर सिंह, जसदीप कौर, सुखबीर कौर उपस्थित थे।