SAMSUNG के CEO हान जोंग का हुआ निधन, कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही वजह

दोआबा न्यूजलाइन

ऑटो टेक: कोरियन कंपनी सैमसंग एलेक्ट्रोनिन्स की दुनिया में आज खूब नाम बना चुकी है। कंपनी के लिए बेहद दुःख भरी खबर है कि सैमसंग के को-सीईओ हान जोंग-ही का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार हान जोंग-ही को कंपनी टीवी बिजनस को ऊंचाई पर ले जाने का श्रेय जाता है। हान जोंग के निधन कि पुष्टि भी कंपनी ने ही की है।

मिली जानकारी के अनुसार हान जोंग-ही कंपनी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस विभाग को संभालते थे। वहीं दूसरे को-सीईओ जून यंग-ह्यून चिप कंपनी में बिजनस का काम देखते थे। हालांकि हान जोंग के निधन के बाद अभी तक कंपनी ने उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है। सैमसंग के एक प्रवक्ता के अनुसार हान की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है।

बताते चलें कि हान जोंग-ही ने 1988 में इन्हा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद सैमसंग में काम करना शुरू किया था। साल 2011 से 2013 तक वह कंपनी के प्रोडक्ट आर एंड डी टीम के हेड थे। जबकि हान ने 2017 में विजुअल डिस्प्ले बिजनस की जिम्मेदारी संभाली थी और 2021 में उन्हें वाइस चेयरमैन और सीईओ बनाया गया था।

Related posts

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

क्रिकेट के फैंस के लिए Good News, ओलंपिक में क्रिकेट को मिली Entry

पुर्तगाल में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को प्रदान किया गया लिस्बन का ‘सिटी की ऑफ ऑनर’