दलबदली का दौर जारी-समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे मंजीत सिंह साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

पार्टियों में लगातार जॉइनिंग का दौर जारी है। इसी कड़ी में जालंधर से समाजवादी पार्टी के पिछले चुनाव के उम्मीदवार मंजीत सिंह ने अपने साथी नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी जॉइंन कर ली। पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने इन सभी वर्करों को पार्टी में शामिल करवाया।

इस दौरान चन्नी ने कहा कि जिले के लोगों से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। लोगों के समर्थन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस में आने का फैसला लिया है। मैं सभी नेताओं का स्वागत करता हूं, जिन्होंने आज पार्टी जॉइंन की है।

इस मौके पर समाजवाजी पार्टी के रहे सचिव करतार चंद, संयुक्त सचिव रमित भगत और उपाध्यक्ष रोहित कुमार और यादव समाज के अध्यक्ष दिग्विजय यादव कांग्रेस में शामिल हुए।

Related posts

जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का 1 साथी गिरफ्तार, 4 अवैध हथियार बरामद

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त