दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर/राजनीति)
(पूजा मेहरा) लोकसभा चुनाव से 10 दिन पहले अकाली दल में फूट पड़नी शुरू हो गई है। यूथ अकाली दल के एक दर्जनं से ज्यादा नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये सभी यूथ अकाली दल की सीनियर लीडरशिप से नाराज हो गए हैं। इस्तीफा देने वालों में हरमनप्रीत सिंह असीजा वाइस प्रेजिडेंट यूथ अकाली दल पंजाब, निरवैर सिंह साजन जनरल सेक्टरी यूथ पंजाब, चरणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सचदेवा, मनप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह असीजा, हरशित पाल सिंह, मनप्रीत सिंह, शरणदीप सिंह, युवराज, मिंकू असीजा व अन्य नेता शामिल है। इन सबका कहना है कि पार्टी इन्हें नजरअंदाज कर रही है और कुछ दिन पहले आए युवाओं को उनके बराबर के हक दे रही हैं, जोसरासर गलत है।
हरमनप्रीत सिंह असीजा काफी लंबे समय से पार्टी में अपनी सेवा निभा रहे है, यूथ को काफी जोड़कर रखते है, सूत्रों से पता चला है की अस्तीफ़े की पहल इन्होने ही की है।
गौरतलब है कि चुनावों से पहले पार्टी के अंदर चल रहे उथल-पुथल को लेकर शिअद को भारी नुकसान हो सकता है। जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी निरंतर बैठकें कर रहे है, ऐसे में पार्टी के नौजवानों का पार्टी से इस्तीफा देना पार्टी को पीछे कर सकता है।