दोआबा न्यूज़लाईन
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में मुख्य पुजारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे महंत सत्येंद्र दास का आज बुधवार को निधन हो गया। महंत सत्येंद्र दास जी ने बुधवार सुबह 7 बजे के करीब लखनऊ के PGI में आखिरी सांस ली। कहा यह भी जा रहा है कि इस महीने उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद अयोध्या से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में रेफर किया गया था।
जानकारी के अनुसार अब पुजारी जी का पार्थिव शरीर अयोध्या लाया जायेगा और उनके आश्रम सत्य धाम गोपाल मंदिर में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। वहीं अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक रामलला मंदिर के पुजारी सतेंद्र दास जी ने 12 फरवरी को अंतिम सांस ली। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक के बाद गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में भर्ती कराया गया था।”
गौर करने योग्य है कि पुजारी सत्येंद्र दास जी 32 साल से रामजन्मभूमि मंदिर में मुख्य पुजारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। दास 20 साल की उम्र से ही रामलाल कि सेवा में लगे हुए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी विध्वंस के समय वे रामलला को गोद में लेकर वहां से भाग गए थे।
पुजारी सत्येंद्र दास जी के निधन पर CM योगी ने जताया शोक
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”