SAD विधायक डॉ. सुक्खी ने थामा झाड़ू, CM भगवंत मान ने पार्टी में करवाया ज्वाइन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) राजनीति से जुडी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शिरोमणि अकाली दल के बंगा से विधायक डॉ. खुखविंदर सिंह सुक्खी ने झाड़ू का दामन थाम लिया है। पंजाब सीएम भगवंत मान ने उन्हें खुद पार्टी में शामिल करवाया है। इस दौरान डॉ. सुक्खी ने कहा कि अकाली दल में उन्हें पूरा मान सम्मान मिला है। मै अपने लोगों की सेवा के लिए अकाली दल को छोड़ रहा हूँ।

डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने अकाली दल की टिकट से जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के करीबी नेताओं में से एक थे।

सीएम मान ने कहा की वह डॉ. अंबेडकर की सोच को लेकर आगे चल रहे हैं। वह हमेशा अपने लाेगों और हलके की सेवा करते हैं। अपने क्लीनिक में लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी वह अपने हलके के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते थे। उनकी बात टू द प्वाइंट होती थी, ऐसे में स्पीकर साहब उन्हें समय भी ज्यादा देते थे। वह किसी तरह की कंट्रोवर्सी में नहीं आते है।

Related posts

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत चलाया तलाशी अभियान

Daily Horoscope: शुक्रवार के दिन माता रानी इन राशियों के जातकों की भरेगी झोलियां