दुखद: नहीं रहे कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस, 88 साल की उम्र में निधन

दोआबा न्यूजलाइन

धर्म: वेटिकन सिटी से आज ईसाई समुदाय के लिए एक बड़ी दुखदायी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का आज निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि आज स्थानीय समयानुसार सुबह 7:35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने सोमवार सुबह वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास स्थान पर 88 साल की उम्र अंतिम साँस ली।

इस बात की पुष्टि करते हुए कार्डिनल केविन फेरेल, वेटिकन कैमरलेन्गो ने कहा, “सोमवार सुबह 7:35 बजे, रोम के बिशप फ्रांसिस पिता के घर लौट गए। उनका पूरा जीवन प्रभु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था।’ उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस ने हमें मूल्यों, साहस और सार्वभौमिक प्रेम के साथ जीना सिखाया, खासकर सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के लिए

बताया जा रहा है कि वे 5 हफ्ते से फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल मैं भर्ती थे। उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल उनका निमोनिया और एनीमिया का भी इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार बीमारी के कारण युवावस्था में उनके एक फेफड़े का हिस्सा निकाल दिया गया था। इलाज के दौरान कैथोलिक चर्च के मुख्यालय वेटिकन ने कहा था कि पोप की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में किडनी फेल होने के लक्षण दिखे थे। साथ ही प्लेटलेट्स की कमी भी पाई गई थी। हालांकि, बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।

कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने कल ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी। वह अपने 12 साल के पोप कार्यकाल में वह कई बीमारियों से पीड़ित रहे।

Related posts

परिवार सहित भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ओनर से हुआ स्वागत

Daily Horoscope : आज किसी परीक्षा अथवा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, भगवान शिव एवं माता पार्वती जी की करें पूजा

कनाडा में भारतीय स्टूडेंट की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी हैमिल्टन पुलिस