दुखदाई! AAP विधायक के पति की मौत, शाम को होगा अंतिम संस्कार

दोआबा न्यूज़लाईन(जालंधर/राजनीति)

जालंधर से दुखदाई खबर सामने आ रही हैं, जहां नकोदर से आम आदमी पार्टी की विधायक इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि जब शरणजीत सिंह को दिल का दौरा पड़ा तो उस समय वह घर पर ही मौजूद थे।

शरणजीत सिंह की मौत की खबर से नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है।
शरणजीत सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे नकोदर में किया जाएगा।

गौरतलब है कि इंदरजीत कौर मान नकोदर में अच्छी पकड़ रखती हैं। उन्होंने अकाली दल के उम्मीदवार गुरुप्रताप सिंह वडाला को भारी मतों से हराया था।

Related posts

जालंधर पुलिस ने पकड़े जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 3 करीबी, 8 अवैध पिस्तौल बरामद

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने रचा इतिहास, 25वीं बार जीती जोनल यूथ फेस्टिवल की ट्रॉफी

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA