तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम मिलने की अफवाह, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

दोआबा न्यूज़लाईन

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एअर इंडिया की फ्लाइट 657 में बम की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार एअर इंडिया की फ्लाइट 657 मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, तभी पायलट ने प्लेन में बम की सूचना दी। फ्लाइट में उस समय 135 यात्री सवार थे। बम की सूचना मिलने पर फ्लाइट में यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। सूचना मिलने पर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है। फ्लाइट को आइसोलेशन में ले जाया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बहार निकला गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से दी जानकारी में कहा गया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनके सामान की जांच की जा रही है। अथॉरिटी की ओर से यह भी कहा गया है कि फिलहाल चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया 1 भगोड़ा आरोपी

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए जालंधर में 24 अप्रैल को निकाला जाएगा कैंडल मार्च

Jalandhar: BJP शहरी द्वारा पहलगांव में आतंकवादी हमले के खिलाफ़ किया गया रोष प्रदर्शन