तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम मिलने की अफवाह, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

दोआबा न्यूज़लाईन

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एअर इंडिया की फ्लाइट 657 में बम की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार एअर इंडिया की फ्लाइट 657 मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, तभी पायलट ने प्लेन में बम की सूचना दी। फ्लाइट में उस समय 135 यात्री सवार थे। बम की सूचना मिलने पर फ्लाइट में यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। सूचना मिलने पर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है। फ्लाइट को आइसोलेशन में ले जाया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बहार निकला गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से दी जानकारी में कहा गया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनके सामान की जांच की जा रही है। अथॉरिटी की ओर से यह भी कहा गया है कि फिलहाल चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है।

Related posts

जालंधर नगर निगम में विजिलेंस विभाग की Raid, बिल्डिंग विभाग के ATP रैंक के अधिकारी पर हुई कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह फिर हुआ एनकाउंटर, जैश के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, बीते कल एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी