दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : ‘‘जाट” फिल्म का विरोध पूरे पंजाब भर में ईसाई समाज द्वारा किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने थाना सदर में अभिनेता सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद मिलनेनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस भी जोड़ी गई है।
इस फिल्म में ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अपमान किया गया है। हमारे पवित्र शब्द आमीन का भी अपमान किया गया। इसके बाद ईसाई समाज के पदाधिकारी जालंधर पुलिस कमिश्नर से मिले। इसके बाद थाना सदर में अभिनेता सन्नी देओल सहित रणदीप हुड्डा और अन्य फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।