शहर के पॉश एरिया में सड़क पर पेड़ गिरने से रोड ब्लॉक, मौके पर पहुंच निगम कर्मचारियों ने हटाया पेड़

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: जालंधर के पाश एरिया मॉडल टाउन के डाक घर के सामने आज पेड़ गिरने के कारण सड़क ब्लाक हो गई। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहगीरों को अब लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह पेड़ देर रात चली तेज हवाओं के चलते गिरा है। गनीमत रही कि जब ये पेड़ सड़क पर गिरा तो कोई व्यक्ति या वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे कोई जानी या माली नुकसान नहीं हुआ।

इस पेड़ के गिरने के कारण पास लगे बिजली के खंबे भी गिरे हैं। पेड़ गिरने की सूचना तुरंत लोगों द्वारा नगर निगम और बिजली विभाग को दी गई। मौके पर नगर निगम और बिजली विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे। निगम कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पेड़ को काट-काट कर रास्ते से हटाया।

Related posts

PCMSD कॉलेज में ‘ए गोल्डन लिगेसी: रोशनझ’ का किया गया आयोजन

जालंधर RTO ऑफिस और ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर विजिलेंस की दबिश, पढ़ें पूरी खबर…

जालंधर: CP दफ्तर पहुँचे सिख संगठन, जानें क्या है पूरा मामला