पंजाब पुलिस के रिटायर एआईजी शामिल होने जा रहें है भाजपा में , पढ़े

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति) काजल तिवारी

जालंधर: बड़ी खबर सामने आरही है कि पंजाब पुलिस के रिटायर एआईजी हरविंदर सिंह डल्ली बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। चर्चा है कि वह आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर सकते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना ​​है कि हरविंदर सिंह डल्ली के भाजपा में शामिल होने से दोआबा क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी।

बता दें कि एचएस डल्ली एक सुलझे हुए अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं और उन्होंने दोआबा समेत पंजाब के विभिन्न जिलों में अपनी गाड़ियां सेवाएं दी हैं। एचएस दल्ली के बेटे अमृतपाल सिंह डल्ली पहले से ही राजनीति में हैं। वह पहले अकाली दल के छात्र विंग से जुड़े थे और अब अमृतपाल सिंह दल्ली की बीजेपी की युवा शाखा में अच्छी पकड़ है।

Related posts

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन