जालंधर के इस इलाके में लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, PSPCL ने भेजा 80 घरों को नोटिस

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर में अभी लतीफ़पुरा में बेघर होकर तंबुओं में अपना गुजर बसर कर रहे लोगों की समस्या का कोई समाधान निकला नहीं था कि अब शहर के एक और मोहल्ले के करीब 80 घरों को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। आज शहर के चौगिट्टी चौक के पास अंबेडकर नगर में लोगों की आँखों में अंशु और चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दी। यह चिंता और डर घर से बेघर होने का था।

बता दें कि इस मोहल्ले के करीब 800 घरों को गिराया जाना है जिसके लिए पावरकॉम द्वारा 24 घंटे का नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के बाद से इस मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। लेकिन पावरकॉम का कहना है कि अगर घर खाली न हुए तो अधिकारी जमीन पर कब्जा लेने के लिए अदालत पहुंचेंगे। पावरकॉम का कहना है कि अंबेडकर नगर में 65 एकड़ संपत्ति पावरकॉम की है जिस पर लोगों ने नाजायज कब्जा किया हुआ है।

वहीं इस नोटिस के बाद डर के साए में जी रहे लोगों का कहना है कि वह करीब 80 साल से इस मोहल्ले में रह रहे हैं। उनकी कई पीढ़ियां इन घरों में रही हैं तो अब इतने साल अपनी जमा पूंजी इन घरों में लगाने के बाद वह घर कैसे खाली कर दें। मोहल्लावासियों का कहना है कि वह अपने घरों को खाली नहीं करेंगे और यहां से नहीं जाएंगे। वहीं उन्होंने पंजाब की भगवंत सरकार से भी अपील की है कि उन्हें बेघर होने से बचाया जाए। इलाका वासियों का कहना है कि इलाके में 4 हजार के करीब लोग रहते हैं अगर उनके घरों को गिराया जाएगा तो वह अपने छोटे बच्चों और परिवार को लेकर कहां जाएंगे।

बताया जा रहा है कि पावरकॉम इस जमीन पर मालिकाना हक के लिए 2003 से केस लड़ रही है। हालाँकि 2019 में अदालत ने पावरकॉम के हक़ में फैसला सुनाया भी था। लेकिन इसके बाद भी आज तक इस जमीन को खाली नहीं करवाया जा सका। इसे लेकर पावरकॉम ने अदालत के आदेश की अवहेलना के मामले में 27 अक्टूबर को जालंधर स्थित सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में पुलिस के खिलाफ मामला रखने का निर्णय लिया है।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया