SGL सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और जन सेवा केंद्र में मनाया गया गणतंत्र दिवस

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ स्वास्थ्य)

जालंधर : बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे एसजीएल सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल जालंधर और एसजीएल जन सेवा केंद्र गांव सेमी में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह रियाड़ ने अस्पताल और केंद्र पर तिरंगा झंडा फहराया। अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को फूल चढ़ाए गए। सरदार मनिंदर पाल सिंह रियाड़ ने सभी डॉक्टरों, स्टाफ और सदस्यों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो गया था, लेकिन कोई संविधान लागू नहीं किया गया था। देश के महान सपूत, न्यायविद्, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की कड़ी मेहनत के कारण 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था।

जिसके कारण हमें हमारे मौलिक अधिकार मिले, जिसके कारण हमें अपना नेता चुनने का अधिकार मिला और हम सभी को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिला। सरदार मनिंदर पाल सिंह रियाड़ ने बताया कि हम सभी को जात-पात से ऊपर उठ कर अपने समाज को बेहतर बनाने में योगदान जरूर देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि स्वामी बाबा कश्मीरा सिंह की शिक्षा और उनके साथ जुड़े होने के कारण उनका जुड़ाव समाज सुधार कार्यों के योगदान पाया जाता है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रेलवे स्टेशन में चलाया CASO ऑपरेशन, टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की जांच की

मानव सहयोग स्कूल में ‘वेस्ट मैनेजमेंट’ पर प्रभावशाली सत्र

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”