दोआबा न्यूजलाईन
दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सभी को सीएम चेहरे का इंतजार था, जो अब ख़त्म हो गया है। क्योकि दिल्ली में रेखा सरकार बन गई है। इस दौरान रामलीला मैदान में शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जहां दिल्ली सीएम सहित 6 मंत्रियो ने शपथ ली। इस आयोजित समारोह में NDA शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी शिरकत की। नवनिर्वावचित सीएम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जिसका निर्वाह मै पूरी निष्ठा से करुँगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की CM बनूंगी। मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी।’
बताते चले कि शालीमार बाग सीट से पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता (50 साल) अब दिल्ली का नेर्तत्व करेंगे। वे दिल्ली की 9वीं और चौथी महिला सीएम बन गई हैं। रेखा से पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी मुख्यमंत्री रहीं थी। मंत्रियो में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल है।