दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : जालंधर के एक निजी होटल में लाइफ इंश्यूरैंस एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया 1964 की एनुअल कौंसिल की बैठक हुई। जिसमें LIC के कार्यों पर चर्चा हुई और आने वाले नए प्लान पर खुल कर चर्चा की गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य जालंधर डिवीज़न के लिए कमेटी चुनना था। सभी की सर्वसम्मति से रविंदर मेहरा को प्रधान और प्रभजोत सिंह को सचिव चुना गया।
रविंदर मेहरा ने प्रधान चुने जाने के बाद सभी का आभार प्रकट किया। जिसमें खास तौर पर श्यामल दादा आल इंडिया प्रेजिडेंट लिएफी 1964 , केका चक्रबोर्ती चेयरपर्सन आल इंडिया वोमेन कमेटी ,रणदीप शर्मा आल इंडिया मेंबर ऑफ़ फाइनेंस कमेटी और चेयरपर्सन ऑफ़ डिवीज़न बॉडी जालंधर। उन्होंने कहा मुझ पर जो भरोसा दिखाया गया है और मुझे जो जिम्मेबारी दी गई है उसको में पूरी ईमानदारी से निभाउंगा।
बैठक के दौरान नरेश खंडेलवाल जोनल प्रेजिडेंट ,हरभजन सिंह जोनल सचिव ,अरुण सिंगला ,राकेश वैद ,डॉ जे आर कक्कर ,डी के जरेवाल ,पी एल अल्लाबादी ,स्पेशल गेस्ट बी एल दुबे ,एस एस वालिआ ,राम लाल ,दुर्गा सिंह बीस्ट ,अरुण मल्होत्रा ,पुष्कर ,राजेश डोगरा ,योगेश ग्रोवर ,शिव चंदर और नरेश गुप्ता आदि मौजूद थे।