सुरिंदर सोढ़ी को हटाकर राजविंदर कौर थियाड़ा को बनाया हल्का इंचार्ज, मोहिंदर भगत और जगबीर बराड़ को भी मिली जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर(पूजा मेहरा) लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर लगा रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने राजविंदर कौर और जगबीर बराड़ सहित मोहिंदर भगत को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है।

मिली जानकारी अनुसार पार्टी ने सुरिंदर सिंह सोढ़ी से कैंट हल्का छीन लिया है, उन्हें हटाकर राजविंदर कौर को हल्का इंचार्ज और जगबीर बराड़ को स्टेट सेक्रेटरी बना दिया गया है। इसी तरह वेस्ट हल्के की कमान मोहिंदर भगत को सौंप दी गई है। सुशील रिंकू व शीतल अंगुराल के पार्टी छोड़ जाने के बाद वेस्ट हल्का खाली था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

सूत्रों की मानें तो सोढ़ी सही ढंग से काम नही कर रहे थे, जिसके कारण उनका पद छीन लिया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर हाईकमान लगातार आप वर्करों की नब्ज को पहचान रहा है और निरंतर बैठकें कर रहा है। ताकि लोकसभा चुनाव को लेकर अपना परचम लहरा सके।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी