ड्रग इंस्पेक्टर के 8 ठिकानों पर रेड, जेल में बंद नशा तस्करों से है लिंक

दोआबा न्यूज़लाईन

फाजिल्का : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के ठिकानों पर रेड की। रेड के दौरान ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी और विदेशी करंसी मिली है। वहीं बैंक खातों में जमा 6.69 करोड़ रुपए सीज किए गए हैं। आरोपी ड्रग तस्करों के साथ सिंथेटिक ड्रग रैकेट में शामिल था। एसटीएफ ने बुधवार देर रात तक रेड की प्लानिंग की और सुबह इसे अंतिम रूप दिया। सारे ऑपरेशन की एसटीएफ ने वीडियोग्राफी भी करवाई है। इस मामले को लेकर एक महीने से एसटीएफ जांच में जुटी हुई थी।

बताया जा रहा है कि एसटीएफ जालंधर के डीएसपी योगेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के ससुराल घर गीद्दड़बाहा में दबिश दी। उनके साथ भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। दबिश के दौरान मित्तल के ससुर अमृतपाल बांसल पिंकी व अन्य पारिवारिक सदस्यों से करीब कई घंटो तक पूछताछ चली।

जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि इंस्पेक्टर मित्तल का जेल में बंद नशा तस्करों से लिंक है। मित्तल ड्रग मनी से अपने रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी बना रहा था। कई बेनामी खातों में ड्रग मनी जमा करवाई गई। एसटीएफ ने बठिंडा, मौड़ मंडी, गिद्दड़बाहा, मोहाली, चंडीगढ़ और हरियाणा के फतेहाबाद समेत 8 जगहों पर रेड की।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, बीते कल एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर