लंदन में कॉन्सर्ट के दौरान पंजाबी सिंगर को दर्शकों की भीड़ में से मारा गया जूता, गुस्साए करण औजला

दोआबा न्यूज़लाईन

मनोरंजन: फेमस पंजाबी सिंगर करण औजला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था और वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान दर्शकों की तरफ से किसी ने उस पर जूता फेंक कर मारा। इस हरकत से गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने के लिए कहा। इस दौरान सिंगर ने युवाओं से ऐसी हरकत दोबारा न करने और कलाकारों को सम्मान देने की अपील की।

जानकारी के अनुसार करन लंदन में एक शो के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी उनकी बाईं तरफ से दर्शकों में से एक सफेद रंग का जूता स्टेज की तरफ आया और सीधा करण औजला के चेहरे पर लगा। जिसके बाद करण औजला भड़‌क उठे। जिसके बाद करन ने जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने के लिए कहा। दरअसल करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है। वे कुछ दिनों के लिए यूके में है और लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंदन और बर्मिंघम के अलावा आने वाले दिनों में उनके ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शो हैं। वहीं खबर यह भी है कि वे इस साल के अंत में दिल्ली में भी 2 शो करने वाले हैं।

Related posts

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी जल्द पॉलीवुड में करेंगे एंट्री

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम