लंदन में कॉन्सर्ट के दौरान पंजाबी सिंगर को दर्शकों की भीड़ में से मारा गया जूता, गुस्साए करण औजला

दोआबा न्यूज़लाईन

मनोरंजन: फेमस पंजाबी सिंगर करण औजला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था और वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान दर्शकों की तरफ से किसी ने उस पर जूता फेंक कर मारा। इस हरकत से गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने के लिए कहा। इस दौरान सिंगर ने युवाओं से ऐसी हरकत दोबारा न करने और कलाकारों को सम्मान देने की अपील की।

जानकारी के अनुसार करन लंदन में एक शो के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी उनकी बाईं तरफ से दर्शकों में से एक सफेद रंग का जूता स्टेज की तरफ आया और सीधा करण औजला के चेहरे पर लगा। जिसके बाद करण औजला भड़‌क उठे। जिसके बाद करन ने जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने के लिए कहा। दरअसल करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है। वे कुछ दिनों के लिए यूके में है और लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंदन और बर्मिंघम के अलावा आने वाले दिनों में उनके ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शो हैं। वहीं खबर यह भी है कि वे इस साल के अंत में दिल्ली में भी 2 शो करने वाले हैं।

Related posts

छावा फिल्म के आगे सीना तान के खड़ी सनम तेरी कसम, 16 वें दिन नहीं लगा कमाई पर ब्रेक

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन तो अदाकार राखी सावंत वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

क्या कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिलेगी अलीमोनी ? अफवाहों पर धनश्री के परिवार ने तोड़ी चुप्पी