इटली के ब्रेशिया में पंजाबी की गोली मार कर हत्या, मृतक का जानकार था हत्यारा

घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी किया शूट

दोआबा न्यूज़लाईन (विदेश/पंजाब)

विदेश: विदेशों में होने वाली पंजाबियों की मौतों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला इटली के ब्रेशिया शहर से सामने आया है जहां पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सतपाल सिंह मूल रूप निवासी गांव टाहली के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार बैसाखी की शाम की है। घटना के वक्त सतपाल सिंह अपने घर पर मौजूद था तभी उसका एक प्रचित 70 वर्षीय इटालियन पूर्व पुलिसकर्मी यूसेप वेलेटी उसके घर आया। वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। जिसके कुछ देर बाद यूसेप ने सतपाल को गोली मार दी और घर के बाहर जाकर खुद को भी शूट कर लिया।

घटना में आरोपी व्यक्ति गंभीर घायल हो गया जबकि सतपाल की मौत हो गई। सतपाल के परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटे हैं। यह घटना बैसाखी वाले दिन की है। वहीं सतपाल सिंह की हत्या की खबर से पंजाब में उसके गांव और परिवार में शोक का माहौल है।

Related posts

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हथियार गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशा, असला और ड्रग मनी बरामद

अमृतसर में थाने के बाहर ताबड़तोड़ Firing, रिटायर्ड DSP ने पत्नी, बेटे और बहू को मारी गोली, 1 की मौत