इटली के ब्रेशिया में पंजाबी की गोली मार कर हत्या, मृतक का जानकार था हत्यारा

घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी किया शूट

दोआबा न्यूज़लाईन (विदेश/पंजाब)

विदेश: विदेशों में होने वाली पंजाबियों की मौतों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला इटली के ब्रेशिया शहर से सामने आया है जहां पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सतपाल सिंह मूल रूप निवासी गांव टाहली के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार बैसाखी की शाम की है। घटना के वक्त सतपाल सिंह अपने घर पर मौजूद था तभी उसका एक प्रचित 70 वर्षीय इटालियन पूर्व पुलिसकर्मी यूसेप वेलेटी उसके घर आया। वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। जिसके कुछ देर बाद यूसेप ने सतपाल को गोली मार दी और घर के बाहर जाकर खुद को भी शूट कर लिया।

घटना में आरोपी व्यक्ति गंभीर घायल हो गया जबकि सतपाल की मौत हो गई। सतपाल के परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटे हैं। यह घटना बैसाखी वाले दिन की है। वहीं सतपाल सिंह की हत्या की खबर से पंजाब में उसके गांव और परिवार में शोक का माहौल है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू