विदेश में जिंदा जला पंजाबी, मौत

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/विदेश)

विदेश में पंजाबियों की मौत के आये दिन नए मामले देखने को मिल रहे है। ऐसी ही दुर्भायपूर्ण घटना अमेरिका के न्यू जर्सी शहर से सामने आ रही है। जहां घर में पंजाबी युवक जिंदा जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रणजोत सिंह होशियारपुर के जहूरा के रूप में हुई है। मृतक पंजाब से लगभग 9 साल पहले अमेरिका में गया था। वहां पर वे टेक्सी ड्राइवर का काम करता था।

परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली की रणजोत के घर में आग लग गई है, जिसमें उनके बेटे सहित दो लोग और जल गए थे जिनमे से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

California में लगी भीषण आग, हजारों इमारतें तबाह, 10 की मौत

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम