विदेश में जिंदा जला पंजाबी, मौत

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/विदेश)

विदेश में पंजाबियों की मौत के आये दिन नए मामले देखने को मिल रहे है। ऐसी ही दुर्भायपूर्ण घटना अमेरिका के न्यू जर्सी शहर से सामने आ रही है। जहां घर में पंजाबी युवक जिंदा जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रणजोत सिंह होशियारपुर के जहूरा के रूप में हुई है। मृतक पंजाब से लगभग 9 साल पहले अमेरिका में गया था। वहां पर वे टेक्सी ड्राइवर का काम करता था।

परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली की रणजोत के घर में आग लग गई है, जिसमें उनके बेटे सहित दो लोग और जल गए थे जिनमे से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Related posts

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA

पंजाब में IFS और PFS 17 अधिकारी Transfer, पढ़ें List…