दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लों त्योहारों के मौके पर अब जालंधरवासियों के लिए एक नई सौगात लेकर आए हैं। बता दें कि एक्टर बिन्नू ने आज शहर के मॉडल टाउन इलाके में अपने एक ज्वेलरी ब्रांड “TVISVA” को लांच किया है। इस TVISVA ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी पंजाबी एक्ट्रेस जैस्मिन बाजवा हैं, जिन्होंने अभिनेता बिन्नू के साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
ज्वेलरी ब्रांड “TVISVA” के डायरेक्टर बिन्नू ढिल्लों, डायरेक्टर रोहित बंसल और डायरेक्टर अनिल अरोड़ा हैं। इनके साथ शोरूम के उद्घाटन पर आज बिन्नू ढिल्लों का साथ देने प्रोमिनांस एक्टर देव खरोड़ भी उपस्थित रहे। अपने ब्रांड के बारे में मीडिया से बात करते हुए बिन्नू ढिल्लों ने बताया कि हीरा या हीरे की जवेलरी लेना हर एक आम इंसान का सपना होता है जिसे वह पूरा नहीं कर पाता। लेकिन हमारा ब्रांड हर आम इंसान का हीरा पहनने का सपना पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम में 2 हजार से लेकर 20 लाख तक की ज्वेलरी मिल जाएगी।
वहीं ब्रांड के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर रोहित बंसल ने बताया कि हमारा ब्रांड गोल्ड, सिल्वर और लेब्रोन डायमंड में डील करता है। लेकिन हमारी खासियत सिल्वर और लेब्रोन डायमंड की ज्वेलरी में है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आकर कस्टमर खुद अपनी पसंद से गहने
कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा ब्रांड दीवाली और आगे आने वाले त्योहारों के लिए भरपूर ऑफर लेकर आया है। हम त्योहारी सीजन में सिल्वर ज्वेलरी पर फ्लैट 25% और गोल्ड और लेब्रोन डायमंड पर फ्लैट 15% ऑफर आज से शोरूम में आने वाले ग्राहकों को दे रहे हैं ।
वहीं अंत में एक्टर बिन्नू ढिल्लों और उनकी पूरी TVISVA की टीम ने मीडिया के जरिया जालंधर की जनता से उनके ब्रांड को एक मौका देने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार आप TVISVA शोरूम में आएं, यहां आपको गोल्ड, सिल्वर और लेब्रोन डायमंड में बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको सर्टिफाइड ज्वेलरी मिलेगी और लाइफ टाइम का सिल्वर की धुलाई की सुविधा भी ब्रांड की तरफ से दी जाएगी।