पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर के इस थाने के ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 8 में तैनात ए.एस.आई. को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार ASI संजय कुमार को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी जालंधर के गांव रेरू के निवासी की शिकायत के आधार पर की गई है।

वहीं उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो पहुंचकर आरोप लगाया कि उसके बेटे, जिसके खिलाफ उपरोक्त थाने में पुलिस केस दर्ज था को कथित तौर पर शरण देने के मामले में बी.एन.एस. की धारा 249 के तहत उसका नाम दोबारा नामजद करने की धमकी देकर उक्त पुलिस कर्मचारी ने 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता का नाम पहले उसके बेटे को शरण देने के चलते एफ.आई.आर. में शामिल किया गया था लेकिन बाद में पुलिस जांच के बाद उसका नाम हटा दिया गया था, फिर भी उक्त ए.एस.आई. शिकायतकर्ता को उसी मामले में बी.एन.एस. की धारा 249 के तहत दोबारा नामजद करने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था।

उन्होंने कहा कि इस शिकायत की प्राथमिक पुष्टि के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और बी.एन.एस. की धारा 308 (2) के तहत थाना विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे जांच जारी है।

Related posts

भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आज जालंधर में निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, रूट डायवर्ट

Daily Horoscope : आज भगवान शिव की इन 4 राशियों पर रहेगी विशेष कृपा

मानव सहयोग सोसायटी ने लगाया 21वां आखों का फ्री चैकअप व ऑपरेशन कैप