पंजाब राज्य एडज़ कंट्रोल सोसायटी ने गानों के द्वारा नशें के ख़िलाफ़ लोगों को किया जागरूक

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: युवक सेवाएं विभाग जालंधर द्वारा पंजाब राज्य एडज़ कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान गानों के द्वारा नशें ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाई गई। इस मौके पर अलग-अलग कॉलेजों से 100 के करीब वालंटियर अपने-अपने रेड रिबन क्लबों के बैनर ले कर पहुंचे। गायक जिराज और सहायक डायरेक्टर यूथ सर्विसिज रवि दारा ने अपने नशा विरोधी गानों के द्वारा लोगों को नशें के ख़िलाफ़ प्रेरित किया। डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर से करन सभरवाल ने भी लोगों को नशें ख़िलाफ़ प्रेरित किया।

वहीं मेले दौरान एच.आई.वी. एडज़ कंट्रोल के बारे में भी जानकारी दी गई। पंजाब एडज़ कंट्रोल सोसायटी ने डॉ.गुरकिरन सिंह और सिविल अस्पताल जालंधर से मैडम ईशा ने बतौर मेहमान शिरकत की। इस मौके पर लायलपुर खालसा कॉलेज से प्रोफेसर सतपाल सोई, लेक्चरर सुखविन्दर कुमार, प्रोफसर रेखा, डी.ए.वी. कॉलेज से प्रो.रूबी, मैडम गुरजीत, लेक्चरर हरिन्दर, एम.जी.एन से मैडम परुची भी मौजूद थे।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत