पंजाब रोडवेज शेड्यूल कास्ट एम्पलाई यूनियन की हंगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार को दी चेतावनी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

बोले – “आम नही खास पार्टी की है सरकार”

पंजाब रोडवेज शेड्यूल कास्ट एम्पलाई यूनियन ने जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पंजाब सरकार को चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने मुख्यतौर पर कर्मचारियों को आ रही मुश्किलों व ट्रांसपोर्ट विभाग घाटे पर जा रहा है इसके बारे में बताया।

इस सबंधी जानकारी देते हुए पंजाब प्रधान सलविंदर कुमार ने कहा की कर्मचारियों की लंबे समय से चल रही मांगों को लेकर सरकार कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता में आए हुए लगभग 2 साल हो गए है, इस मामले में ट्रांसपोर्ट मंत्री को दो बार पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आ रहा जिसके कारण कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।
इससे पहले पूर्व डायरेक्ट अमनदीप कौर के रहते तो विभाग घाटे पर ही गया है, उनके रहते प्राइवेट ऑपरेटर ही ज्यादा प्रमोट हुए है। विभाग में सीटीसी स्टाफ, कंडक्टर, सीटीडी स्टाफ ड्राइवर जो की यूनिवर्सिटी में टेस्ट देकर पास होकर आए हैं उन्हें बिना शर्त रोडवेज में पक्का किया जाना चाहिए। बसों की गिनती को बढ़ाने की जगह इसकी गिनती कम होती जा रही है। इस विभाग में भ्रष्टाचारी चर्म सीमा पर चल रही है, आने वाले समय में प्रूफ के साथ मीडिया के सामने इसके खुलासे किये जाएंगे। इसके बाद भी सोई सरकार अगर नहीं जागी तो आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट मंत्री के इलाके में झंडा मार्च निकाला जायेगा।

इस मौके पर कैशियर रमनदीप सिंह, ज्वाइंट सेक्ट्री कुलदीप मनचंदा, मीत प्रधान सुखविंदर सिंह, प्रधान फिरोजपुर दविंदर सिंह, मनोहर लाल, मीत प्रधान पंजाब अमरजीत सिंह, गुरजिंदर जीत सिंह, कश्मीर सिंह, मोहम्मद रफीक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार