जालंधर नाबालिग लड़की हत्या मामले में परिवार के साथ दुःख सांझा करने पहुंचे पंजाब प्रधान श्री हिंदू तख्त साहिल गोयल

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर में 13 वर्षीय लड़की के साथ हुए रेप और बाद में उसकी जान से मार देना बहुत ही दुखदाई है। इसी संबंध में आज साहिल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद और पंजाब प्रधान श्री हिंदू तख्त जालंधर में उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे और आज उनके परिवार से मुलाकात कर परिवार को हौसला दिया और परिवार के साथ हर दुख सुख में खड़े होने का आश्वासन दिया।

वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से भी मैं गुजारिश करता हूं कि तुरंत उसको फांसी दी जाए। श्री हिंदू तख्त के प्रधान होने के नाते उनके परिवार के साथ दुख प्रकट किया गया और पूरी तरह हर तरह साथ चलने का आश्वासन दिया चाहे कहीं तक भी जाना पड़े हम उनके परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया