पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी : पवन कुमार टीनू

आदमपुर/जालंधर : सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू ने आज विधानसभा क्षेत्र आदमपुर से बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजी। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में बाढ़ प्रभावित लोगों का साथ देने के लिए दृढ़ता से खड़ी है।

पवन कुमार टीनू ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए तिरपाल, छतरियां, मच्छरदानी, दवाइयां, 800 पानी की पेटियां और ब्रेड भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर प्रभावित लोगों को यह राहत सामग्री वितरित की जाएगी। इसके अलावा, लोगों को मैडिकल सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी भेजी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती है, और यहां के लोगों ने हमेशा उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मुसीबत में फंसे लोगों की हर संभव सहायता की है। उन्होंने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस पवित्र कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की, ताकि प्रभावित लोगों को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला जा सके।

इस अवसर पर उन्होंने राहत सामग्री में योगदान देने के लिए राज कुमार राजा, अमित, मनीष, सोनू, संजीव गांधी, हरदीप सिंह, चरणजीत सिंह, आसू, परमजीत पम्मा, चरणजीत सिंह, अजय कुमार, कमलजीत सिंह, सरपंच तरलोचन सिंह और अन्य व्यक्तियों का धन्यवाद भी व्यक्त किया।

Related posts

Daily Horoscope: आज मंगलवार के दिन इन 3 राशियों पर बनी रहेगी बजरंग बली की असीम कृपा

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद