दोआबा न्यूज़लाइन
अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा एक्शन लेते हुए अमृतसर देहात के एसएसपी मनिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसपी पर आरोप लगा है कि उन्होंने जिले में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए गैंगस्टरों पर कार्रवाई में ढील बरती है। हालांकि अभी तक SSP मनिदर सिंह की सस्पेंशन को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी बड़े अधिकारी द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में विफलता के चलते अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिदर सिंह के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। वहीं मुख्यमंत्री मान का कहना है कि गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई और कानून व्यवस्था कायम रखने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।