HMPV वायरस को लेकर पंजाब सरकार भी एक्टिव, बच्चों-बुजुर्गों के लिए खास एहतियात बरतने की जरुरत

दोआबा न्यूजलाईन

दिल्ली : देश के सभी राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद पंजाब सरकार भी अलर्ट हो गई है।
इसी बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। राज्य सरकार केंद्र के संपर्क में है और वायरस के फैलने से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। जनता को पैनिक करने की भी कोई जरुरत नहीं है। फिलहाल इस बीमारी का पंजाब में अभी तक कोई भी केस सामने नहीं आया है।

इतना ही नहीं कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। ताकि खुद का बचाव हो सके। आगे उन्होंने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है और न ही जानलेवा वायरस है। जिन लोगों को अस्थमा जैसी कोई सांस संबंधी बीमारी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए। पंजाब में हर तरह का इलाज मुफ्त होगा।

Related posts

पंजाब में फिर हुए तबादले, ट्रांसफर किए गए 12 IAS/PCS अधिकारी, जारी List…

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के भारत दौरे का किसानों ने किया विरोध, किसान नेता पंधेर ने कह दी ये बड़ी बात…

पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की एचएमवी यूनिट ने किया विरोध प्रदर्शन