ऑपरेशन सतर्क के चलते जालंधर पहुंचे पंजाब के DGP गौरव यादव, नाकाबंदियों व थानों की चैकिंग

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : पंजाब पुलिस द्वारा पूरे राज्य के हर शहर में ऑपरेशन सतर्क के तहत नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान पंजाब के डीजीपी गौरव यादव खुद पंजाब की सड़को पर अलग-अलग इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ नजर आये।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा की पंजाब पुलिस लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि पूरे प्रदेश के हर शहर में सीनियर अफसरों की अध्य्क्षता में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस बैसाखी के मौके पर किसी भी अनचाही घटना को अंजाम नहीं देने देगी। उन्होंने कहां की आए दिन पाकिस्तान की तरफ से इस तरह के थ्रेट और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कोशिश की जा रही हैँ, जिसके तहत पंजाब पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। गौरव यादव ने कहा कि जो घटनाएं अब तक पंजाब में हुई है उनमें कई गिरफ्तारियां हो चुकी है।

तरनतारन में दो गुटों की लड़ाई को सुलझाने गए एस ए चरणजीत सिंह शहीद हुए हैं और वह खुद उनके अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे। पंजाब पुलिस में अपना एक बहादुर मुलाजिम खोया है और पंजाब सरकार की तरफ से जो एक्स ग्रेशिया और बनता सम्मान दिया जाना है वो चरणजीत के परिवार को दिया जाएगा और साथ ही पुलिस इस मामले में आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई करेंगी।

पंजाब पुलिस द्वारा नशे के मामले में पकड़ी गई मुलाजिम अमनदीप कौर के बारे में उन्होंने कहा की पंजाब पुलिस के लिए नशा तस्कर एक अपराधी है और वह फिर पुलिस महकमे से ही क्यों ना जुडा हो हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं का ज़ोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

DC ने किया मल्टी-स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा

DAVIET के विद्यार्थियों का ₹7 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ चयन