पंजाब मुख्यमंत्री ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, की बड़ी घोषणाएं

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की सरकार ने चंडीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस कार्यक्रम में युवाओं की काफी संख्या देखने को मिली। इस दौरान मिशन रोजगार के तहत ये नौकरियां दी गईं है। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे नगर भवन चंडीगढ़ में हुआ।

कार्यक्रम के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार आने के बाद युवाओं को कई नए अवसर मिले है। जिसके कारण नौजवान अपने उज्जवल भविष्य की और आगे बढ़ रहे है। हाल ही में पंजाब का एक बच्चा लवप्रीत एसडीएम बना। बेटे के एसडीएम बनने पर परिवार का कहना था कि पंजाब सरकार का यह उपराला सराहनीय है। पंजाब की धरती पर कोई भूखा नहीं मरता। यह गुरुओं की धरती है।

पिछले कई दिनों से अमेरिका से भारतीयों को निकाला जा रहा है। मैं अक्सर कहता हूं कि अगर उन्हें विदेश जाना ही था तो हमारे शहीदों ने अंग्रेजों को यहां से क्यों भगाया, उन्हें यहीं रहने देना चाहिए था। सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब में आई अन्य सरकारों ने लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है। लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसी नहीं है, हम हमेशा पंजाब की जवानी को बचायेगे।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

पंजाब पुलिस का बड़ा Action, 52 बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज, DGP ने बताई वजह