किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मिलने पहुंची पंजाब कैबिनेट, किसान आंदोलन को दिया समर्थन

दोआबा न्यूजलाईन

देश : पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 30 दिनों से मरणव्रत पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से 25 दिसंबर को पंजाब सरकार के 7 मंत्रियों, विधायकों और अमन अरोड़ा की अध्यक्षता में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ मुलाक़ात भी की। मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हमारी पूरी टीम जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिली है। उनसे अपील की है अनशन छोड़ दे तो बढ़िया होगा। आप सरकार आपके साथ है। लेकिन हमने उन्हें यह भी कहा है आप अपने संघर्ष जारी रखे, लेकिन मेडिकल इलाज लेना शुरू कर दे। आप तंदरुस्त रहेंगे तभी संघर्ष को तेज कर सकेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा। हमने डल्लेवाल को कहा कि उनका यह संघर्ष लंबा चलेगा। यह संघर्ष तभी कामयाब होगा, जब वह (डल्लेवाल) तंदुरूस्त रहेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीएम पंजाब किसान संघर्ष को लेकर केंद्र सरकार के संपर्क में है। वहीं, हमने पिछले दिनों इसी मामले को लेकर पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की है।

अरोड़ा ने कहा “यह शर्मनाक है कि मोदी सरकार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य और हमारे किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर लगातार आंखें मूंदकर बैठी है। उनकी मांगें वास्तविक हैं और उन्हें बिना किसी देरी के स्वीकार किया जाना चाहिए।” लेकिन यह हाल देख भी मोदी सरकार आँखे मुद कर बैठी है।

इस मौके पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, AAP पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, कुलदीप सिंह धालीवाल, तरूणप्रीत सिंह सोंध, हरदीप सिंह मुंडियां, बरिंदर गोयल, लालजीत सिंह भुल्लर, गुरदित सिंह सेखों और चेयरमैन डॉ. सनी अहलूवालिया सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे।

Related posts

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के भारत दौरे का किसानों ने किया विरोध, किसान नेता पंधेर ने कह दी ये बड़ी बात…

परिवार सहित भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ओनर से हुआ स्वागत

पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की एचएमवी यूनिट ने किया विरोध प्रदर्शन