दोआबा न्यूज़लाईन
पंजाब : पंजाब पुलिस द्वारा चलाई गई गैंगस्टर्स के खिलाफ मुहीम को लेकर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बठिंडा पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन कर गैंगस्टर जस्सा बुर्ज सहित उसके तीन गुर्गों को पकड़ा है। यह सभी क्रिमिनल माइडेड के लोग है। बताया जा रहा है कि आरोपियों का पिछला बड़ा क्रिमिनल रिकॉर्ड है। आरोपियों से पूछताछ जारी है कि उक्त आरोपियों का हथियारों का नेक्सेस कहां कहां से लिंक में था। पूछताछ के बाद उक्त हथियार सप्लायरों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस गहराई से जांच कर रही है, ताकि और कई बड़े खुलासे हो सके।
गैंगस्टर जस्सा बुर्ज गैंग के लिए उक्त आरोपी काम करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सारे मामले के बारे में जानकारी दी है।
सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा बुर्ज सहित तीनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। सभी आरोपी हथियारों की तस्करी, स्नैचिंग और अपहरण सहित करीब 11 क्रिमिनल केसों में नामजद थे। जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा सभी केसों में मुख्य आरोपी था। आरोपियों से पुलिस ने 4 पिस्तौल (32 बोर) मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।